मंत्री कप ‘क्रिकेट टूर्नामेंट’ का भव्य शुभारंभ, युवाओं में दिखा जोश

दमोह। पशुपालन मंत्री लखन पटेल के विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों खेल प्रतियोगिताओं का दौर चल रहा है. इसी क्रम में 11 फरवरी को विधानसभा स्तरीय ‘मंत्री कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ माधव राव सप्रे महाविद्यालय पथरिया के खेल मैदान में किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे शामिल हुए. टूर्नामेंट का नेतृत्व युवा नेता व मंत्री लखन पटेल के पुत्र लोकेन्द्र पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि खरगराम पटेल, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, बीजेपी नेता अशोक पटेल, सुरेश पटेल, महेश पटेल, राजेन्द्र गुरु मौजूद रहे.

विधानसभा की 48 टीमें ले रहीं हिस्सा

मंत्री कप में पथरिया विधानसभा की 48 टीमें भाग ले रही हैं. टीमों का चयन जनपद पंचायत क्षेत्र के आधार पर किया जा रहा है. युवा नेता लकी उर्फ लोकेन्द्र पटेल ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेलों को प्रोत्साहन देना है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिले. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये आपका अपना टूर्नामेंट है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारें और खेल का लुत्फ उठाएं.

पं. दीन दयाल उपाध्याय को किया याद

प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले महान विचारक व जनसंघ के सह-संस्थापक पं. दीन दयाल उपाध्याय की 57वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. पहला मुकाबला बांसाकला व खड़ेरी के बीच हुआ. बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने टॉस कराया. बांसाकला की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 111 रन बनाए. खड़ेरी ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 112 रन बनाते हुए जीत दर्ज की.

इनकी भी रही मौजूदगी

बीजेपी मंडल अध्यक्षों में रमेश कुशवाहा ( पथरिया नगर), धर्मेंद्र सिंह( पथरिया ग्रामीण), केदार पटेल(सद्गुवां मंडल), दिनेश पटेल (नरसिंहगढ़ मंडल) उपस्थित रहे. इनके अलावा युवा नेताओं में कुलदीप पटेल, टीकाराम पटेल, प्रीतम पटेल, नीलेश सिंह, सीमांत चौरसिया, अनिल प्रजापति समेत अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही.