अजबधाम में सीएम मोहन यादव का आगमन, दी कई सौगातें

दमोह। सीएम मोहन यादव पथरिया विधानसभा स्थित फतेहपुर गांव में जै-जै सरकार के वार्षिक महोत्सव में शामिल हुए. कार्यक्रम में अजब धाम के महंत छोटे सरकार व स्थानीय विधायक एवं पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, सांसद राहुल सिंह लोधी, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, विधायक उमादेवी खटीक, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

फतेहपुर को मिली नई पहचान

बता दें कि अब से फतेहपुर ग्राम को अजब धाम के नाम से जाना जाएगा. सीएम मोहन यादव ने रिमोट का बटन दबाकर नाम परिवर्तन पट्टिका का अनावरण किया. साथ ही जै-जै श्री गुरुकुलम का भूमि पूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पवित्र धाम हम सभी को सुप्रसिद्ध संत अजबश्री महाराज की स्मृतियों को अक्षुण्य रखने के साथ मानव सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.

मंत्री लखन पटेल ने सीएम के समक्ष रखीं ये मांगें

पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद और प्रेम हम सब पर है. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र के विकास के लिए कई मांगें भी रखीं. इनमें फतेहपुर को तहसील का दर्जा, भिलोनी के लिए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल, मढ़कोलेश्वर में नौकायन की सुविधा, पथरिया में 51 करोड़ रुपए की लागत से 5 किलोमीटर का बाइपास. सीएम ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि वे यहां आते रहेंगे. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने अजबधाम की व्यवस्था के लिए अपनी तरफ से 5 लाख रुपए देने की भी घोषणा की.

‘केन बेतवा लिंक परियोजना से मिलेगा लाभ’

सीएम डॉ. यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि केन-बेतवा लिंक परियजोन से बुंदेलखंड के लोगों की पानी की समस्याएं दूर होगीं. बुंदेलखंड का विकास होगा. किसानों के लिए लाभ मिलेगा.

शादी विवाह में फिजूल खर्च ना करें लोग

सीएम मोहन यादव ने कहा कि लोग अपनी जमीन ना बेचें. सरकार सिंचाई के साधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर रही है. हर खेत को पानी मिलेगा. उत्पादन के मामले में हम पंजाब को भी पीछे छोड़ देंगे. सरकार 2600 रूपए प्रति क्विंटल गेंहूं खऱीदने जा रही है. ऐसे में आपके पास जमीन रहेगी तो तरक्की जरूर होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोगों को दिखावे के चक्कर ना फंसने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर शादी-विवाह में फिजूलखर्ची ना करें.

पशुपालन पर जोर

पशुपालन पर जोर देते हुए सीएम बोले कि हर घर में गाय जरूर पालें. सरकार की नई पहल के तहत अब दूध उत्पादकों को भी बोनस दिया जाएगा. पशुपालन से मध्यप्रदेश के किसानों को अतिरिक्त आय होगी. साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा. सरकार इस ओर क्रांतिकारी कदम उठा रही है. जिनका लाभ जल्द ही जमीनी स्तर पर देखने को मिलेगा.

कौन हैं जै-जै सरकार

जै-जै सरकार अजबदास महराज का जन्म पथरिया विधानसभा के असलाना गांव में हुआ था. उनके बचपन का नाम पूरनलाल तिवारी था. कहा जाता है कि तीन साल की आयु में उनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया था. इसी के बाद वे असलाना से फतेहपुर चले गए. शुरुआत से ही उन्होंने भगवत आराधना में अपना मन लगाया. उन्हें फतेहपुर के देव रामकौमार मंदिर के महंत ठाकुरदास की कृपा मिली. बनारस में संस्कृत व ज्योतिष की शिक्षा प्राप्त की. फिर फतेहपुर आगमन हुआ. जहां महंत ठाकुरदास ने उन्हें अपना शिष्य बनाया और महंत बनाकर उनका तिलक कर दिया. उस दिन से पूरनलाल तिवारी अजबदास के नाम से सुविख्यात हुए. यहां उन्होंने सालों तक बेलपत्र खाकर तपस्या की.

जै-जै की मौन साधना विख्यात थी. सूर्यास्त के बाद ही वे बात करते थे. दिन भर मौन रहते थे. उन्होंने रुपया पैसा ना छूने का संकल्प लिया था. जो उनके जीवन के अंतिम क्षण तक जारी रहा. गाय से बेहद स्नेह रहा. उन्होंने कई किताबें भी लिखीं हैं, जिनमें मनोरंजन खिचड़ी काफी प्रसिद्ध है. उनका परलोक गमन 21 फरवरी साल 2015 में 100 वर्ष की आयु में हुआ. आज उन्हीं के नाम पर फतेहपुर गांव का नाम अजबधाम रखा गया है. अब अजबधाम की गद्दी पर महंत श्री छोटे सरकार विराजमान हैं.