दिल्ली। दमोह जिले के हरदुआ हाथीघाट में जन्मे कवि, लेखक चंद्रभान सिंह लोधी की किताब फ़रिश्ता-ए-हिंदुस्तान के कवर पेज का विमोचन हुआ. मशहूर अभिनेता और लोकप्रिय समाजसेवी सोनू सूद द्वारा दिल्ली में कवर पेज का विमोचन किया गया. बता दें कि चंद्रभान सिंह लोधी की यह तीसरी किताब है, जो मशहूर अभिनेता सोनू सूद के जीवन चरित्र पर लिखी गई है. जिसका नाम ‘फ़रिश्ता-ए-हिंदुस्तान’ रखा है. किताब की प्रूफ़रीडिंग आजाद समाचार के संपादक अभिषेक पटेल द्वारा की गई है.
कवि, लेखक एवं पत्रकार चंद्रभान सिंह लोधी ने बताया की फ़रिश्ता-ए-हिंदुस्तान किताब मैं पिछले 4 सालों से लिख रहा हूं. आज दिल्ली सोनू सूद से मिलकर इस किताब के कवर पेज का विमोचन हुआ. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं इतने बड़े स्टार से मिला और उन्होंने किताब के कवर पेज का विमोचन किया.
उन्होंने बताया कि यह किताब बहुत जल्द आने वाली है, इस किताब में सोनू सूद के जीवन पर बहुत से अनगिनत किस्से लिखे गए हैं. मैंने इस किताब में उनके संघर्ष को लिखा है, उनके जीवन की उपलब्धि को लिखा है. चंद्रभान बताते हैं कि युवाओं को यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए.
बता दें कि सोनू सूद फिल्मी दुनिया के बड़े स्टार हैं. उनकी कई हिट फिल्में दी हैं. साथ ही कोरोना काल में उन्होंने हजारों मजदूरों को अपने घर पहुंचाने में मदद की है.
बता दें कि चन्द्रभान सिंह लोधी की इससे पहले शेर-ए-बुंदेलखंड किताब पब्लिश हो चुकी है. जिसका विमोचन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया था. चंद्रभान सिंह लोधी आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. हरदुआ हाथीघाट जैसे छोटे गांव से निकलकर पत्रकारिता व लेखन के क्षेत्र में दमोह का नाम देश दुनिया में रोशन कर रहे हैं.